कोतवाली थाना को होगा जीर्णोद्धार
कोतवाली थाना को होगा जीर्णोद्धारकोतवाली थाने का जीर्णोद्धार किया जायेगा़ बुधवार को डीआइजी एके सिंह, एसएसपी प्रभात कुमार तथा सिटी एसपी जया राय ने कोतवाली थाने का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद डीआइजी ने कहा कि थाने में कई चीजों की कमी है़ थाने में स्वागत कक्ष को बड़ा करने, थाना प्रभारी कक्ष को भीड़-भाड़ […]
कोतवाली थाना को होगा जीर्णोद्धारकोतवाली थाने का जीर्णोद्धार किया जायेगा़ बुधवार को डीआइजी एके सिंह, एसएसपी प्रभात कुमार तथा सिटी एसपी जया राय ने कोतवाली थाने का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद डीआइजी ने कहा कि थाने में कई चीजों की कमी है़ थाने में स्वागत कक्ष को बड़ा करने, थाना प्रभारी कक्ष को भीड़-भाड़ से अलग रखने, थाने के ऊपर मोरचा बनाने, बैरक समेत पानी व शौचालय की व्यवस्था पर जोर दिया़ डीआइजी ने माना कि राजधानी का मुख्य थाना होने के कारण थाने को राजधानी का आइना बनाने का प्रयास किया जायेगा़