ओके:::जर्मन कृषि विशेषज्ञों ने खेती की विधि देखी
ओके:::जर्मन कृषि विशेषज्ञों ने खेती की विधि देखी फोटो : 1 किसान गोष्ठी में जर्मनी के कृषि विशेषज्ञ व अन्यफोटो : 2 गांव में जानकारी प्राप्त करते टीम के लोगआगर टोली में किसान गोष्ठी का आयोजनसिकिदिरी. डब्ल्यूएचएच व जीवन ज्योति बिरसा किसान क्लब महिलौंग टोली के सौजन्य से बुधवार को आगरटोली गांव में किसान गोष्ठी […]
ओके:::जर्मन कृषि विशेषज्ञों ने खेती की विधि देखी फोटो : 1 किसान गोष्ठी में जर्मनी के कृषि विशेषज्ञ व अन्यफोटो : 2 गांव में जानकारी प्राप्त करते टीम के लोगआगर टोली में किसान गोष्ठी का आयोजनसिकिदिरी. डब्ल्यूएचएच व जीवन ज्योति बिरसा किसान क्लब महिलौंग टोली के सौजन्य से बुधवार को आगरटोली गांव में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में मुख्य रूप से जर्मनी से आये डब्ल्यूएचएच के पदाधिकारी व कृषि विशेषज्ञ शामिल हुए. कृषि विशेषज्ञ अंशुभन, फिलीप, निवेदिता, ग्रेगर व फेंचेंस्टा ने आगरटोली व आसपास के किसानों को खेती की उन्नत तकनीक की जानकारी दी. गोष्ठी के बाद टीम के सदस्य क्षेत्र भ्रमण कर खेतों में लगी फसलों को देखा. साथ ही गांव में लोगों के रहन सहन की भी जानकारी ली. मौके पर क्लब के अध्यक्ष सूरज मुंडा, सचिव छोटनलाल, कोषाध्यक्ष शिबू सोरेन, बाबूलाल, दुति, मंगल, लालदेव, तुलसी, जगत, सुकारा, करमू, अनिल, दिलीप, सुनिता, प्रतिमा व रासो सहित कई किसान मौजूद थे.