रांची : नामकुम तेतर टोली के संदीप नायक नामक व्यक्ति द्वारा आदिवासी जमीन हड़पे जाने की शिकायत को लेकर दो महिलाएं गुरुवार को जनता दरबार पहुंची़ संदीप आदिवासी जमीन दूसरे को बेच कर पैसे भी ठग रहा है़ आभा हेरेंज नाम की महिला से 1.97 लाख रुपये लिये और शनिचरा मुंडा की जमीन उसे दे दी. जब महिला ने जमीन पर घर बनाना शुरू किया, तो संदीप ने घर बनाने से रोक दिया और ईंट, बालू सीमेंट सब कुछ उठवा लिया़.
आभा द्वारा पैसे मांगे जाने पर उसे जान से मारने की धमकी देने लगा़ डर से नामकुम छोड़ दूसरी जगह रहने लगी. आभा ने बताया कि उसने नामकुम थाना में संदीप के खिलाफ एफआइर भी करायी़ उसके खिलाफ वारंट भी जारी हुआ, पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रहा रही है़ नामकुम की लाली मुंडा की भी एक एकड़ से अधिक जमीन संदीप द्वारा हड़प ली गयी है़ लाली ने नामकुम थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी, पर उसके मामले में भी नामकुम पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह व शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कार्रवाई का आश्वासन दिया़ दोनों मंत्री ने बुधवार को मुख्यमंत्री सचिवालय में लगे जनता दरबार में लोगों की शिकायत सुनी. जनता दरबार में 110 लोगों की शिकायतें सुनी गयी.
नहीं मिली अनुकंपा पर नौकरी
हटिया की रहने वाली रानी देवी के पति अशोक प्रसाद 13 वर्ष पूर्व गायब हो गये़ आज तक उनका पता नहीं चला़ वे पथ निर्माण विभाग में कार्यरत थे़ उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से बताया गया था कि सात वर्ष बाद उन्हें मृत मान लिया जायेगा़ अब जब वह अनुकंपा के आधार पर नौकरी मांग रही है, तो उनसे मृत्यु प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है़ उनकी नियुक्ति नहीं हो रही है़ मांडू के अशरफ अली की जमीन सीसीएल द्वारा ली गयी, पर उनके बदले नौकरी व मुआवजा दूसरे को दे दिये गये.
वेतन व प्रोन्नति की मांग
झारखंड अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों के सात माह से वेतन नहीं मिलने, झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के आशीष कुमार मिश्रा ने जमशेदपुर में शिक्षकों को प्रोन्नति नहीं मिलने, माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रद्युमन पांडेय ने बिहार से प्रस्वीकृत उच्च विद्यालय के शिक्षकों को वेतन देने व उन्हें फिर से प्रस्वीकृति लेने की बाध्यता से मुक्त करने की मांग की़
हिनू की निर्मला की ससुराल वाले करते हैं पिटाई
पतरातू की निर्मला कुमारी की ससुराल वाले पिटाई करते हैं. बात-बात पर उसके साथ मारपीट की जाती है़ निर्मला का ससुराल हिनू साकेत नगर में है़ ससुर का नाम वीरेंद्र साहू व पति का नाम अशोक कुमार है़ पिछले दिनों ससुराल वालों ने निर्मला के हाथ तोड़ डाले. वह हाथ में प्लास्टर कराये गुरुवार को जनता दरबार पहुंची थी़ उसके साथ उसकी बेटी भी थी. निर्मला ने डोरंडा थाना में ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की़
टेट में विकलांग को छूट देने की मांग
मो अकबर अंसारी दोनों हाथ से विकलांग है़ं टेट परीक्षा में उन्होंने पैर से परीक्षा लिखी़ उन्हें 46 फीसदी अंक आया़ अकबर ने परीक्षा में विशेष छूट देकर पास करने की मांग जनता दरबार में की़ टेट में पास मार्क्स 52 फीसदी है.
रात भर में गायब कर दिया घर
बोकारो मानगो के मधु रजक ने बताया कि उसकी एक एकड़ 75 डिसमिल जमीन हड़प ली गयी है़ रातोंरात उसका घर तोड़ कर जीमन पर हल चला दिया गया, जिससे वहां घर होने का पता भी नहीं चलता़ मधुपुर के जाने आलम ने विकलांग कोटे के तहत नगरपालिका से दुकान का आवेदन दिया़