स्वास्थ्य सचिव ने अस्पताल के निरीक्षण के बाद कहा, मार्च तक सदर अस्पताल में शुरू हो जायेगा इलाज

रांची़ : राजधानी में 500 बेड का सदर अस्पताल मार्च से संचालित किया जायेगा. मार्च तक अस्पताल में करीब 200 बेड का अस्पताल संचालित हो जायेगा. बुधवार को स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर ने सदर अस्पताल के नये भवन का निरीक्षण करने के बाद यह जानकारी दी़ उन्होंने बताया कि भवन निर्माण विभाग (एनबीसीसी) के अभियंताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 1:17 AM

रांची़ : राजधानी में 500 बेड का सदर अस्पताल मार्च से संचालित किया जायेगा. मार्च तक अस्पताल में करीब 200 बेड का अस्पताल संचालित हो जायेगा. बुधवार को स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर ने सदर अस्पताल के नये भवन का निरीक्षण करने के बाद यह जानकारी दी़ उन्होंने बताया कि भवन निर्माण विभाग (एनबीसीसी) के अभियंताओं ने जनवरी तक अस्पताल के 40 प्रतिशत हिस्से को पूरा कर देने का आश्वासन दिया है, लेकिन हम मार्च तक का समय लेकर चल रहे हैं.

प्रथम चरण में चार ओपीडी, सर्जरी, मेडिसिन, शिशु एवं स्त्री विभाग को शुरू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अस्पताल में माड्यूल ओटी स्थापित किया जायेगा. गैस पाइप लाइन एवं सेंट्रल स्टरलाइजेशन सिस्टम लगाया जायेगा. निरीक्षण के समय निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं डॉ सुमंत मिश्रा एवं एनआरएचएम के निदेशक आशीष सिंहमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

विशेषज्ञ चिकित्सक होंगे नियुक्त : स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि अस्पताल को संचालित करने में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी नहीं होगी. 687 विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. अगर 300 चिकित्सक भी मिल गये तो हम निर्धारित समय में अस्पताल शुरू कर लेंगेे. इस बीच पारा मेडिकल स्टॉफ की कमी भी दूर कर ली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version