प्रदूषण से झारखंड में हो रही है बीमारी

रांची : राज्यसभा सांसद संजीव कुमार ने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर झारखंड में प्रदूषण की समस्या की जानकारी दी है. प्रदूषण से होनेवाली बीमारी से निबटने के लिए बहुआयामी योजना बनाने और उसे पूरा करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करने का भी अनुरोध किया है. पत्र में कहा गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 6:51 AM

रांची : राज्यसभा सांसद संजीव कुमार ने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर झारखंड में प्रदूषण की समस्या की जानकारी दी है.

प्रदूषण से होनेवाली बीमारी से निबटने के लिए बहुआयामी योजना बनाने और उसे पूरा करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करने का भी अनुरोध किया है. पत्र में कहा गया है कि झारखंड में खनन, खनिजों के परिवहन और उद्योगों से निकलने वाले वेस्टेज से प्रदूषण बढ़ रहा है. साहेबगंज शहर में औद्योगिक इकाइयों, खदान अादि से निकलने वाली गंदगी गंगा नदी को प्रदूषित करती है.

इसी तरह पतरातू, रामगढ़, गोमिया, फुसरो, बोकारो, चंद्रपुरा, झरिया, धनबाद, सिंदरी, कोडरमा, गिरिडीह आदि में चल रही 94 खदानों और उद्योगों से निकलने वाली गंदगी दामोदर को दूषित कर रही है. इसके अलावा झारखंड में फ्लोराइड और आर्सेनिक की समस्या भी है. प्रदूषण की समस्या से यहां के लोग अस्थमा, टीबी, कैंसर जैसे रोगों से पीड़ित हो रहे हैं. सांसद ने आग्रह किया है ऐसी योजना बनायें, जिसमें जल, सीवेज, वायु प्रदूषण से निबटने के उपाय हों. इसके अलावा कोयले के परिवहन को ट्रकों के बदले रेल मार्गों से ही ढोने के लिए उचित व्यवस्था की जाये.

Next Article

Exit mobile version