बीआइटी लालपुर एक्सटेंशन: 76 वद्यिार्थियों ने किया रक्तदान
बीआइटी लालपुर एक्सटेंशन: 76 विद्यार्थियों ने किया रक्तदानतसवीर सिटी में हैतसवीर सुनील गुप्ता देंगे रांची. लायंस क्लब ऑफ रांची क्लींस व लाइफ सेवर्स के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को बीआइटी लालपुर एक्सटेंशन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया़ इसमें सभी फैकल्टी समेत विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया़ संस्थान के 76 छात्र-छात्राओं ने रक्तदान […]
बीआइटी लालपुर एक्सटेंशन: 76 विद्यार्थियों ने किया रक्तदानतसवीर सिटी में हैतसवीर सुनील गुप्ता देंगे रांची. लायंस क्लब ऑफ रांची क्लींस व लाइफ सेवर्स के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को बीआइटी लालपुर एक्सटेंशन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया़ इसमें सभी फैकल्टी समेत विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया़ संस्थान के 76 छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया़ कार्यक्रम के समन्वयक डॉ एसएम हैदर ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है़ रक्तदान से कई लोगों की जिंदगी बचती है. उन्होंने शिविर के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और कहा कि ऐसे आयोजन से समाज के प्रति उत्तरदायित्व निभाने का मौका मिलता है़