13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साड़ी खरीदनी है, तो सल्कि मेला है न

साड़ी खरीदनी है, तो सिल्क मेला है न देश भर की महिला उद्यमियों ने लगाया है स्टॉल फोटो सुनील रांची़ आपको दुर्गा पूजा के अवसर पर सिल्क की खूबसूरत साड़ियों की खरीदारी करनी हो, तो हाेटल रेडिशन ब्लू में बेहतर अवसर है़ यहां सिल्क मेले का आयोजन किया गया है़ मेले के दूसरे दिन शुक्रवार […]

साड़ी खरीदनी है, तो सिल्क मेला है न देश भर की महिला उद्यमियों ने लगाया है स्टॉल फोटो सुनील रांची़ आपको दुर्गा पूजा के अवसर पर सिल्क की खूबसूरत साड़ियों की खरीदारी करनी हो, तो हाेटल रेडिशन ब्लू में बेहतर अवसर है़ यहां सिल्क मेले का आयोजन किया गया है़ मेले के दूसरे दिन शुक्रवार को काफी संख्या में महिलाएं पहुंची और अपनी पसंद की खरीदारी की़ मेले में विभन्न राज्यों के प्रसिद्ध शुद्ध सिल्क का प्रदर्शन किया गया है़ कॉटन की साड़ियां भी सबको खूब भा रही हैं. इसके अलावा सलवार सूट, ड्रेस मेटेरियल, स्टॉल, कुर्ती, प्लाजो, बेडशीट, जूट के बैग, डेकोरेशन के सामान, जूट की जूतियां, चप्पल और गहने उपलब्ध है़ं हजार रुपये में भागलपुरी सिल्क बिहार के स्टॉल में भागलपुरी सिल्क के बेहतरीन कलेक्शन देखे जा सकते है़ं यहां एक हजार रुपये में भागलपुरी सिल्क की साड़ियां उपलब्ध है़ं जिन्नत कलेक्शन में 800 रुपये में खादी सिल्क की साड़ियां मिल रही हैं. यहां राॅ सिल्क 1000 और मूंगा सिल्क की साड़ी 1500 रुपये में बिक रही है़ कॉटन सिल्क की कीमत 1200 रुपये है़ इसके अलावा रॉ सिल्क पर बाटिक भी देखे जा सकते है़ं भागलपुरी सिल्क के स्टॉल में ड्रेस मेटेरियल और स्टॉल के कलेक्शन भी पेश किये गये हैं. कराची की कुरती और कश्मीर का पश्मीना : कराची के स्टॉल में हैवी एम्ब्रॉयडरी वर्क की कुर्ती उपलब्ध है़ं इसकी कीमत 1400 रुपये है़ यहां कराची के स्पेशल प्लाजो भी है, जिसकी कीमत 1500 रुपये है़ कश्मीर के स्टॉल में कश्मीरी वर्क और ऑरिजनल पश्मीना के शॉल, स्टॉल और साड़ियां पेश की गयी है़ इसे बुनकर सज्जाद ने खुद अपने हाथों से बनाया है़ पश्मीना साड़ी की कीमत 6500 रुपये है़ यहां 40 ग्राम की लाइट वेट कश्मीर साड़ियाें की भी पेशकश की गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें