काया में पूजा बंपर ऑफर
काया में पूजा बंपर ऑफर रांची. काया सैलून के सभी स्टाेर में पूजा के शुभअवसर पर ग्राहकों के लिए बंपर ऑफर पेश किया गया है़ इसके तहत सेलिब्रिटीज हेयर स्टाइल महिलाओं के लिए 399 और पुरुषों के लिए 199 में की जा रही है़ काया एडवांस फेसियल में ब्लीच फ्री और काया हेयर स्पा सर्विस […]
काया में पूजा बंपर ऑफर रांची. काया सैलून के सभी स्टाेर में पूजा के शुभअवसर पर ग्राहकों के लिए बंपर ऑफर पेश किया गया है़ इसके तहत सेलिब्रिटीज हेयर स्टाइल महिलाओं के लिए 399 और पुरुषों के लिए 199 में की जा रही है़ काया एडवांस फेसियल में ब्लीच फ्री और काया हेयर स्पा सर्विस 699 रुपये में मिल रही है. हेयर कलर में काया इंपोर्टेड लेदर वॉलेट फ्री गिफ्ट दी जा रही है़ ब्राइडल और प्री ब्राइडल की बुकिंग पर 1000 रुपये की छूट दी जा रही है़ साथ ही स्कीन केयर उत्पादों में 675 की खरीद में 675 के उत्पाद भी फ्री दिये जा रहे है़ं सेंटर हेड सृष्टि ने बताया कि काया में फ्रांस निर्मित प्रोडक्ट यूज होते हैं, जाे इंस्टैंट ग्लो देते है़ं फ्री स्कीन टेस्टिंग की जाती है़ रांची सेंटर में क्रिएटिव हेयर करलिंग सर्विस के लिए मशीन लांच की गयी है.