15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस व नक्सलियों के बीच अड़की में मुठभेड़

खूंटी: अड़की थाना क्षेत्र के चाराडीह एवं माइलपीरी के बीच शनिवार को पुलिस व नक्सलियों के बीच गोलीबारी हुई. इसमें कई नक्सलियों के घायल होने की सूचना है. पुलिस ने घटनास्थल से कई सामान बरामद किये हैं. घटना के संबंध में बताया गया कि सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन एवं जिला पुलिस शुक्रवार से ही कई क्षेत्रों […]

खूंटी: अड़की थाना क्षेत्र के चाराडीह एवं माइलपीरी के बीच शनिवार को पुलिस व नक्सलियों के बीच गोलीबारी हुई. इसमें कई नक्सलियों के घायल होने की सूचना है. पुलिस ने घटनास्थल से कई सामान बरामद किये हैं.

घटना के संबंध में बताया गया कि सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन एवं जिला पुलिस शुक्रवार से ही कई क्षेत्रों में छापामारी कर रही थी. इसी क्रम में चाराडीह व माइलपीरी में नक्सलियों के एक गिरोह होने की सूचना मिली. इसी सूचना पर पुलिस ने उन्हें घेरा. इस दौरान दोनों ओर से करीब एक घंटे तक गोलीबारी हुई.

पुलिस की माने, तो नक्सलियों ने एलएमजी का प्रयोग किया. पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले. पुलिस का दावा है कि गोलीबारी में कई नक्सली घायल हुए हैं, जिन्हें उनके साथी अपने साथ ले गये. बाद में पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया, तो नक्सलियों के ठिकाने से नौ पीस आइडीबम (केन), चार ग्रेनेड, दो पिस्टल मैगजीन, 150 कारतूस, कई कम्युनिकेशन सेट, पिट्ठ व दवा आदि बरामद किये गये. समाचार लिखे जाने तक पुलिस का छापामारी अभियान जारी था. ज्ञात हो कि 16 अक्तूबर को अड़की के लोबो गांव में नक्सलियों ने रामसिंह मुंडा नामक एक युवक का अगवा कर लिया है, जिसका अबतक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इसके बाद पुलिस कई क्षेत्रों में छापामारी अभियान चला रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें