निलय के वद्यिार्थी मिले सचिव से

निलय के विद्यार्थी मिले सचिव से रांची. निलय एजुकेशनल ट्रस्ट कॉलेज के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह से मुलाकात की. सत्र 2013-17 के विद्यार्थियों ने उन्हें बताया कि एआइसीटीइ ने उनके कॉलेज की मान्यता समाप्त कर दी है. कॉलेज प्रबंधन ने एआइसीटीइ के इस कदम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 7:16 PM

निलय के विद्यार्थी मिले सचिव से रांची. निलय एजुकेशनल ट्रस्ट कॉलेज के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह से मुलाकात की. सत्र 2013-17 के विद्यार्थियों ने उन्हें बताया कि एआइसीटीइ ने उनके कॉलेज की मान्यता समाप्त कर दी है. कॉलेज प्रबंधन ने एआइसीटीइ के इस कदम के खिलाफ झारखंड उच्च न्यायालय में अपील की थी. विद्यार्थियों के अनुसार कोर्ट ने भी कॉलेज प्रबंधन को राहत नहीं दी है. इधर, उन्हें दूसरे इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडजस्ट किया जाना था. पर यह काम आज तक नहीं हुआ है. दूसरी अोर कॉलेज प्रबंधन उनसे फीस भी वसूल रहा है. विद्यार्थियों की बात सुनने के बाद सचिव ने कहा कि उन्हें कोर्ट के आदेश की कॉपी नहीं मिली है. आदेश के अध्ययन के बाद अगले सप्ताह तक समस्या के समाधान का कोई रास्ता निकाल लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version