बजट पर सुझाव की नीति नर्धिारित
बजट पर सुझाव की नीति निर्धारितविशेष संवाददाता, रांचीवित्त सह योजना विभाग के प्रधान सचिव अमित खरे ने बजट पर आम लोगों और स्वयंसेवी संस्थाओं (एनजीओ) का सुझाव आमंत्रित करने कि लिए नीति निर्धारित की है. इसके तहत विभागों में एनजीओ की भागीदारी के लिए प्रोग्राम स्पेसिफिक अॉपरेटिंग प्रोसीडियोर (एसओपी) तैयार किया जायेगा. विभाग में एक […]
बजट पर सुझाव की नीति निर्धारितविशेष संवाददाता, रांचीवित्त सह योजना विभाग के प्रधान सचिव अमित खरे ने बजट पर आम लोगों और स्वयंसेवी संस्थाओं (एनजीओ) का सुझाव आमंत्रित करने कि लिए नीति निर्धारित की है. इसके तहत विभागों में एनजीओ की भागीदारी के लिए प्रोग्राम स्पेसिफिक अॉपरेटिंग प्रोसीडियोर (एसओपी) तैयार किया जायेगा. विभाग में एक टास्क फोर्स का गठन किया जायेगा. इसमें राज्य के प्रतिष्ठित एनजीओ को आमंत्रित किया जायेगा. विभागों द्वारा एनजीओ, सरकारी संगठनों और सामाजिक संगठनों की सहभागिता के लिए कार्यक्रम तैयार किया जायेगा. वेबसाइट पर इसका प्रकाशन किया जायेगा. विभागों में नोडल कांटैक्ट प्वाइंट नामित किया जायेगा. राज्य एवं जिला स्तर पर कार्यशाला आयोजित कर आम लोगों और संस्थाओं से संवाद स्थापित किया जायेगा. अगर कोई व्यक्ति या संस्था बजट के मामले में लिखित तौर पर सुझाव देना चाहे, तो वह वित्त सचिव के पते (वित्त सह योजना सचिव, योजना भवन, प्रथम तल्ला, नेपाल हाउल, रांची या dsplan_jharkhand@rediffmail.com) पर पत्र भेज सकता है.