वद्यिालय की कक्षा में बांधी जाती हैं गाय-भैंस
विद्यालय की कक्षा में बांधी जाती हैं गाय-भैंस एक कमरे में दरजी करते हैं कपड़ों की सिलाई डीइओ ने विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण संवाददाता रांची. जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को तीन उच्च विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया़ निरीक्षण के दौरान दिन के 11.45 बजे आदिवासी आवासीय उच्च विद्यालय पिस्का बंद […]
विद्यालय की कक्षा में बांधी जाती हैं गाय-भैंस एक कमरे में दरजी करते हैं कपड़ों की सिलाई डीइओ ने विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण संवाददाता रांची. जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को तीन उच्च विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया़ निरीक्षण के दौरान दिन के 11.45 बजे आदिवासी आवासीय उच्च विद्यालय पिस्का बंद था. विद्यालय के कमरों में गोबर पाया गया़ एक कमरे में दरजी सिलाई कर रहा था़ जिला शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालय के संबंध में जब एक ग्रामीण से पूछा, तो उन्होंने बताया कि विद्यालय बंद रहता है़ यहां गाय-भैंस बांधी जाती हैं. विद्यालय में न तो कोई शिक्षक हैं, न ही छात्र. गत वर्ष भी विद्यालय बंद करने की अनुशंसा डीइओ की ओर से जैक को की गयी थी, पर जैक की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी़ जिला शिक्षा पदाधिकारी 12.30 बजे आदर्श उच्च विद्यालय पांचा पहुंचे़ विद्यालय में कक्षा दस का प्री-टेस्ट चल रहा था़ विद्यालय से मैट्रिक परीक्षा के लिए पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या 200 है, जबकि मात्र 91 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे थे़ डीइओ द्वारा पूछे जाने पर प्रधानाध्यापक ने बताया कि शुल्क जमा नहीं करने के कारण विद्यार्थी को परीक्षा में शामिल होने से रोका गया है़ पंजीकृत शत-प्रतिशत बच्चों की परीक्षा में उपस्थिति नहीं होने के कारण प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया़ विद्यालय में कक्षा नौ में दो सेक्शन में पढ़ाई हो रही थी, जबकि सेक्शन सी में कक्षा का संचालन नहीं हो रहा था़ रजिस्टर में सेक्शन सी में 62 विद्यार्थियों का नाम दर्ज था़ जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय पिस्का का भी निरीक्षण किया. इस विद्यालय का संचालन ठीक तरीके से किया जा रहा था़