साफ-सफाई से हुए प्रभावित

रांची : संत जेवियर्स व संत थॉमस स्कूल के बच्चे शनिवार को शैक्षिणक भ्रमण कर नासा से लौटे़ बच्चे वहां की साफ-सफाई से प्रभािवत हुए़ कोई अपनी मां को वहां का वृतांत सुना रहा था, तो काेई अपने पापा व परिजनों को़ शैक्षिणक भ्रमण के दौरान बच्चों ने कैनेडी स्पेश सेंटर, डिजनी लैंड, कार्टून सेंटर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 12:47 AM
रांची : संत जेवियर्स व संत थॉमस स्कूल के बच्चे शनिवार को शैक्षिणक भ्रमण कर नासा से लौटे़ बच्चे वहां की साफ-सफाई से प्रभािवत हुए़ कोई अपनी मां को वहां का वृतांत सुना रहा था, तो काेई अपने पापा व परिजनों को़ शैक्षिणक भ्रमण के दौरान बच्चों ने कैनेडी स्पेश सेंटर, डिजनी लैंड, कार्टून सेंटर, लिंकन मेमोरियल आदि का भ्रमण किया और जानकारी प्राप्त की़ मालूम हो कि शैक्षणिक भ्रमण पर संत थॉमस के 18 व संत जेवियर्स के आठ बच्चों के अलावा दो शिक्षक भी गये थे़
क्या कहते हैं बच्चे
राज आनंद ने कहा कि नासा में अंतरिक्ष के बारे में जानकारी मिली. कैनेडी स्पेश सेंटर अदभुत लगा़ भ्रमण के बाद विज्ञान के प्रति और जिज्ञासा बढ़ी है़
कृष जायसवाल ने कहा कि काफी जगहों पर घूमा, जिससे ज्ञानवर्द्धन हुआ है़ वहां की साफ-सफाई व्यवस्था बहुत अच्छी है़ कोई भी व्यक्ति कचरा इधर-उधर नहीं फेंकता है़
हेमांग पोद्दार ने कहा कि मैजिक किंगडम, नियाग्रा जलप्रपात, कैनेडी स्पेश सेंटर अदभुत है़ बड़े होकर अपने मम्मी-पापा के साथ वहां दोबारा जरूर जायेंगे़
आदित्य शर्मा ने कहा कि वहां हर चीज अच्छी व अद्भुत थी़ वहां हर व्यक्ति काम करता है़ सफाई बहुत है़ परिवहन की भी व्यवस्था अच्छी है़
श्रीवर्द्धन रूंगटा ने कहा कि नासा में वैज्ञानिकों से कई सवाल पूछे़ ज्ञानवर्द्धन हुआ़ लिंकन मेमोरियल और नियाग्रा जलप्रपात काफी रोमांचकारी था़

Next Article

Exit mobile version