साक्षात्कार के बिना नियुक्त नहीं होंगे अनुबंध चिकित्सक

बदलाव. अनुबंध चिकित्सकों के लिए नयी नियुक्ति प्रक्रिया की तैयारी राजीव पांडेय रांची : रिम्स में अनुबंध चिकित्सक अब बिना साक्षात्कार के नियुक्त नहीं होंगे. रिम्स प्रबंधन अनुबंध चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया में परिवर्तन करने वाला है. इसके लिए रिक्त पदों के लिए विज्ञापन निकाला जायेगा, जिसमें राज्य एवं बाहर के सेवानिवृत्त चिकित्सक शामिल हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 12:55 AM

बदलाव. अनुबंध चिकित्सकों के लिए नयी नियुक्ति प्रक्रिया की तैयारी

राजीव पांडेय

रांची : रिम्स में अनुबंध चिकित्सक अब बिना साक्षात्कार के नियुक्त नहीं होंगे. रिम्स प्रबंधन अनुबंध चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया में परिवर्तन करने वाला है. इसके लिए रिक्त पदों के लिए विज्ञापन निकाला जायेगा, जिसमें राज्य एवं बाहर के सेवानिवृत्त चिकित्सक शामिल हो सकेंगे. नयी नियुक्ति प्रक्रिया के लिए रिम्स शासी परिषद की होने वाले बैठक से अनुमति ली जायेगी. गौरतलब है कि रिम्स के स्त्री विभाग सहित कुछ विभागों में अनुबंध पर प्रोफसर की नियुक्ति करनी है.

सिर्फ आवेदन पर हो जाती है नियुक्ति: वर्तमान में सेवानिवृत्त होने पर चिकित्सक सिर्फ आवेदन देकर जिस विभाग से सेवानिवृत्त होते थे, उसी में अनुबंध पर नियुक्त हो जाते हैं. नियुक्ति से पहले सिर्फ रिम्स शासी परिषद से अनुमति ली जाती है. वहीं अब आवेदन देने के साथ उन्हें साक्षात्कार से गुजरना होगा.

Next Article

Exit mobile version