बोकारो में बनेगा सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क
रांची : राज्य सरकार ने बोकारो में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क (एसटीपी) बनाने का निर्णय लिया है. बोकारो स्टील सिटी में तीन एकड़ जमीन इसके लिए उपलब्ध करायी जायेगी. योजना के लिए तत्कालीन मुख्य सचिव की तरफ से केंद्रीय इस्पात मंत्रालय को पत्र भी लिखा गया था. सूचना प्राद्योगिकी विभाग की तरफ से इसी वर्ष सेल […]
रांची : राज्य सरकार ने बोकारो में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क (एसटीपी) बनाने का निर्णय लिया है. बोकारो स्टील सिटी में तीन एकड़ जमीन इसके लिए उपलब्ध करायी जायेगी. योजना के लिए तत्कालीन मुख्य सचिव की तरफ से केंद्रीय इस्पात मंत्रालय को पत्र भी लिखा गया था.
सूचना प्राद्योगिकी विभाग की तरफ से इसी वर्ष सेल प्रबंधन से लैंड प्रीमियम ग्राउंड रेंट्स और सर्विस चार्ज के रूप में लिये जाने का अनुरोध भी किया गया था. इसमें सरकार के खाते में 90 हजार रुपये जमा करने का अनुरोध किया गया है. सरकार ने एसटीपी के निर्माण को लेकर चालू वित्तीय वर्ष में 20 लाख रुपये दिये जाने की अनुमति भी दे दी है.