ज्यूडिशियल एकेडमी भवन का उदघाटन
दामोदर और स्वर्णरेखा हॉस्टल का भी उदघाटन रांची : धुर्वा डैम के समीप नवनिर्मित झारखंड ज्यूडिशियल एकेडेमी के नवनिर्मित भवन का शनिवार को उदघाटन किया गया. सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जस्टिस तीरथ सिंह ठाकुर ने एकेडमी बिल्डिंग का उदघाटन किया. इसके बाद पुरुषों के लिए बनाये गये दामोदर तथा महिलाअों के लिए बनाये गये स्वर्णरेखा […]
दामोदर और स्वर्णरेखा हॉस्टल का भी उदघाटन
रांची : धुर्वा डैम के समीप नवनिर्मित झारखंड ज्यूडिशियल एकेडेमी के नवनिर्मित भवन का शनिवार को उदघाटन किया गया. सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जस्टिस तीरथ सिंह ठाकुर ने एकेडमी बिल्डिंग का उदघाटन किया. इसके बाद पुरुषों के लिए बनाये गये दामोदर तथा महिलाअों के लिए बनाये गये स्वर्णरेखा हॉस्टल का भी उदघाटन किया गया.
इससे पूर्व परंपरागत रीति रिवाजों के अनुरूप अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया. जस्टिस तीरथ सिंह ठाकुर व जस्टिस अनिल आर दवे ने भी ढोल-मांदर बजाया. मांदर की थाप पर थिरकते हुए मुकुंद नायक व टोली ने अतिथियों का स्वागत किया. इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अनिल आर दवे, जस्टिस एफमआइ कलीफुल्ला, जस्टिस एमवाइ इकबाल, जस्टिस एके सीकरी, एनजीटी के चेयरपर्सन जस्टिस स्वतंत्र कुमार, सुप्रीम कोर्ट की सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस ज्ञान सुधा मिश्रा, झारखंड हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह, जस्टिस डीएन पटेल, जस्टिस आरआर प्रसाद सहित हाइकोर्ट के सभी न्यायाधीशगण, मुख्य सचिव राजीव गाैबा, डीजीपी डीके पांडेय, वरीय अधिवक्ता व सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे.
देश की सबसे अच्छी एकेडमी बतायी
रांची. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के साथ ही झारखंड हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश व मुख्यमंत्री ने ज्यूडिशियल एकेडमी की तारीफ की. न्यायाधीशों ने इसे देश की सबसे अच्छी एकेडमी बतायी. भवन के निर्माण कार्य को भी बेहतर बताया. बिल्डिंग के साथ ही पूरे परिसर की सुंदरता की भी सराहना हुई. उल्लेखनीय है कि ज्यूडिशियल एकेडमी बिल्डिंग सहित पूरे परिसर पर करीब 60 करोड़ रुपये की लागत आयी है. भवनों के निर्माण में रामकृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन कंपनी के रंजन सिंह व इंटीरियर के काम में हाइटेन कंस्ट्रक्शन के नीरज सिंह लगे रहे. भवन निर्माण विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता पीके सिंह के साथ ही अन्य इंजीनियर कार्य की मॉनिटरिंग करते रहे.
देश की सबसे अच्छी एकेडमी : जस्टिस तीरथ सिंह ठाकुर
मौके पर सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस तीरथ सिंह ठाकुर ने कहा कि यह देश की सबसे बढ़िया एकेडमी है. यहां सारी सुविधाएं हैं. उन्होंने यहां उपलब्ध करायी गयी सुविधाअों को बेहतर कहा.
बढ़िया निर्माण, बधाई के पात्र हैं सब: जस्टिस स्वतंत्र कुमार
सर्वोच्च न्यायालय के ही न्यायाधीश जस्टिस स्वतंत्र कुमार ने भी इसकी तारीफ की. उन्होंने कहा कि ज्यूडिशियल एकेडमी का निर्माण बढ़िया हुआ है. इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं.
इको फ्रेंडली कैंपस है : जस्टिस विरेंदर सिंह
झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिसविरेंदर सिंह ने कहा कि पूरा कैंपस इको फ्रेंडली है. उन्होंने भी इसकी काफी तारीफ की. साथ ही कहा कि इसका काम सराहनीय है.
सराहनीय कार्य हुआ है : रघुवर दास
मुख्यमंत्री रघुवर दास भी निर्माण कार्य की प्रशंसा करते रहे. उन्होंने काम करानेवालों को इसके लिए बधाई दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका निर्माण पूरी लगन के साथ कराया गया है.
झारखंड नयी ऊंचाइयों पर जा रहा है : ज्ञान सुधा मिश्रा
रांची. झारखंड जुडिशियल एकेडमी के नव निर्मित भवन के उदघाटन कार्यक्रम में भाग लेने आयी सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जस्टिस ज्ञान सुधा मिश्रा ने कहा कि इसे देखकर प्रसन्नता हो रही है़ नव निर्मित भवन बहुत आकर्षक बना है़ शिलान्यास के समय ऐसा भवन बनेगा इसकी कल्पना भी नहीं की थी़ इसे देख कर ऐसा लग रहा है कि सपना साकार हो रहा है़ झारखंड नयी ऊंचाइयों पर जा रहा है़
पर्यावरण को बचायें : डाॅ पीआर सिन्हा
कंट्री निदेशक आइयूसीएन पीआर सिन्हा ने कहा कि विकास के नाम पर जितनी पेड़ों की कटाई की जा रही है़, उतने लगाये नहीं जा रहे. पर्यावरण का संरक्षण सामाजिक व आर्थिक स्थिति पर निर्भर है़ अगर इनमें समन्वय नहीं होगा तो विकास की कल्पना करना बेमानी होगी़ लोगों को पर्यावरण का संरक्षण करना चाहिए.