दंगा भड़काने की थी साजिश, पुंदाग से पकड़े गये दो अपराधी
दोनों को एक महत्वपूर्ण व्यक्ति की हत्या की सुपारी दी थी अपराधी सोनू इमरोज ने रांची : राजधानी में दंगा भड़काने के लिए कुख्यात अपराधी सोनू इमरोज ने एक महत्वपूर्ण व्यक्ति को मारने की योजना बनायी थी़ इसके लिए उसने मो तबरेज आलम और इमरान को सुपारी दी थी़ शुक्रवार देर रात पुंदाग ओपी क्षेत्र […]
दोनों को एक महत्वपूर्ण व्यक्ति की हत्या की सुपारी दी थी अपराधी सोनू इमरोज ने
रांची : राजधानी में दंगा भड़काने के लिए कुख्यात अपराधी सोनू इमरोज ने एक महत्वपूर्ण व्यक्ति को मारने की योजना बनायी थी़ इसके लिए उसने मो तबरेज आलम और इमरान को सुपारी दी थी़ शुक्रवार देर रात पुंदाग ओपी क्षेत्र के राठौर कांप्लेक्स के पास से हथियार के साथ गिरफ्तार अपराधी मो तबरेज आलम और इमरान ने पूछताछ में इसकी जानकारी पुलिस को दी है़
एसएसपी प्रभात कुमार ने इसकी पुष्टि की है़ एसएसपी के अनुसार, सोनू इमरोज महत्वपूर्ण व्यक्ति की हत्या करवा कर राजधानी में आपसी सौहार्द्र और बिगाड़ना चाहता था़ हत्या करवा कर वह यह बात फैलाना चाहता था कि दो गुटों में तनाव के दौरान ही महत्वपूर्ण व्यक्ति मारे गये.
हत्या में उसकी संलिप्तता पर किसी को शक भी नहीं होता़ पुलिस अधिकारियों ने महत्वपूर्ण व्यक्ति के नाम का खुलासा नहीं किया है़ एसएसपी ने बताया : मामले में सोनू इमरोज के खिलाफ अलग से केस दर्ज किया जायेगा.
नक्सली से भी संबंध : कोतवाली एएसपी अंशुमान कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों का संबंध सोनू इमरोज से है. दोनों का संबंध हजारीबाग जेल में बंद नक्सली डेविड व उसके सहयोगी डब्ल्यू से भी है. तबरेज पर पुंदाग ओपी में हत्या का केस भी दर्ज है.
पकड़े गये अपराधी
मो तबरेज आलम (इलाहीनगर, दीपाटोली, पुंदाग)
इमरान उर्फ शाहरुख खान (आजाद बस्ती, पत्थलकुदवा)
बरामद सामान : देसी पिस्तौल
दो गोली और तीन मोबाइल