आज निकलेगी शोभायात्रा
आज निकलेगी शोभायात्रारांची़ अग्रवाल सभा द्वारा आयोजित 39 वां अग्रसेन जयंती महोत्सव के अवसर पर सोमवार को भव्य शोभा यात्रा दोपहर तीन बजे निकाली जायेगी़ शाेभायात्रा अग्रसेन भवन से निकल कर बंशीधर अडुकिया रोड, कार्टसराय रोड, जैन मंदिर रोड, नॉर्थ मार्केट रोड, मारवाड़ी टोला, पुस्तक पथ, कोतवाली थाना रोड, सेवा सदन पथ से होकर गुजरेगी़ […]
आज निकलेगी शोभायात्रारांची़ अग्रवाल सभा द्वारा आयोजित 39 वां अग्रसेन जयंती महोत्सव के अवसर पर सोमवार को भव्य शोभा यात्रा दोपहर तीन बजे निकाली जायेगी़ शाेभायात्रा अग्रसेन भवन से निकल कर बंशीधर अडुकिया रोड, कार्टसराय रोड, जैन मंदिर रोड, नॉर्थ मार्केट रोड, मारवाड़ी टोला, पुस्तक पथ, कोतवाली थाना रोड, सेवा सदन पथ से होकर गुजरेगी़ इसमें भव्य झांकी, महाराजाश्री का रथ, भजन आदि आकर्षण के केंद्र होंगे़ मंत्री मनोज बजाज ने बताया कि जयंती संयोजक अनुसूइया नेवटिया, अलका सरावगी और कमल खेतावत यात्रा का संचालन करेंगी़