योगदा सत्संग कॉलेज में फ्रेशर्स डे
योगदा सत्संग कॉलेज में फ्रेशर्स डे फोटो राज रांची़ योगदा सत्संग महाविद्यालय के सेंटर फॉर वोकेशनल स्टडीज में रविवार को नये सत्र के स्टूडेंट्स का स्वागत समारोह आयोजित किया गया़ मिस्टर फ्रेशर्स विद्यासागर और मिस फ्रेशर्स आयुषी को चुना गया़ नीरज चौधरी ने वोकेशनल सेंटर के आठ सालों के सफर को प्रेजेंटेशन के माध्यम से […]
योगदा सत्संग कॉलेज में फ्रेशर्स डे फोटो राज रांची़ योगदा सत्संग महाविद्यालय के सेंटर फॉर वोकेशनल स्टडीज में रविवार को नये सत्र के स्टूडेंट्स का स्वागत समारोह आयोजित किया गया़ मिस्टर फ्रेशर्स विद्यासागर और मिस फ्रेशर्स आयुषी को चुना गया़ नीरज चौधरी ने वोकेशनल सेंटर के आठ सालों के सफर को प्रेजेंटेशन के माध्यम से पेश किया़ मौके पर मुख्य अतिथि महाविद्यालय सेक्रेटरी एसपी सिंह, रवि सिन्हा, डॉ रवींद्र कुमार और निर्मल गौरव आदि मौजूद थे़