परिलाल खरते, समाजसेवीसमाजसेवी परिलाल खरते रविवार को मध्यप्रदेश से रांची पहुंचे़ वह करम मिलन समारोह में भाग लेने आये है़ं उन्होंने कहा कि आज भी आदिवासियों की स्थिति में अधिक बदलाव नहीं आया है़ ग्रामीण क्षेत्रों में बेसिक सुविधा के अभाव के कारण आदिवासियों की स्थित बदतर है़ शिक्षा व रोजगार के अभाव में युवक पलायन कर रहे है़ं
परिलाल खरते, समाजसेवी
परिलाल खरते, समाजसेवीसमाजसेवी परिलाल खरते रविवार को मध्यप्रदेश से रांची पहुंचे़ वह करम मिलन समारोह में भाग लेने आये है़ं उन्होंने कहा कि आज भी आदिवासियों की स्थिति में अधिक बदलाव नहीं आया है़ ग्रामीण क्षेत्रों में बेसिक सुविधा के अभाव के कारण आदिवासियों की स्थित बदतर है़ शिक्षा व रोजगार के अभाव में युवक […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है