सकारात्मक बदलाव लायें युवा : पास्टर आशीष
सकारात्मक बदलाव लायें युवा : पास्टर आशीष– आइकफ, संत जेवियर्स कॉलेज यूनिट का सेमिनार संवाददाता, रांचीऑल इंडिया कैथोलिक यूनवर्सिटी फेडरेशन (आइकफ) द्वारा संत जेवियर्स कॉलेज में युवाओं के लिए ‘चुनौतियों पर विजय’ विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य वक्ता, पास्टर आशीष टोप्पो ने कहा कि आइकफ से जुड़े युवा सबके जीवन में सकारात्मक […]
सकारात्मक बदलाव लायें युवा : पास्टर आशीष– आइकफ, संत जेवियर्स कॉलेज यूनिट का सेमिनार संवाददाता, रांचीऑल इंडिया कैथोलिक यूनवर्सिटी फेडरेशन (आइकफ) द्वारा संत जेवियर्स कॉलेज में युवाओं के लिए ‘चुनौतियों पर विजय’ विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य वक्ता, पास्टर आशीष टोप्पो ने कहा कि आइकफ से जुड़े युवा सबके जीवन में सकारात्मक बदलावा लानेवाला बनें. जीवन में चुनौतियां जैसी भी हों, प्रभु विजय दिलाते हैं. बुरी संगति, बुरी आदतें, सांसारिक अभिलाषाएं हमें पाप की ओर उन्मुख करती हैं. इनसे बचने का प्रयास करें. ईश्वर के दिखाए मार्ग पर चलना इन बातों से मुक्ति दिलाता है. हम अपने जीवन पर नियंत्रण प्राप्त करते हैं. इस मौके पर स्टेट एडवाइजर फादर स्वर्ण तिग्गा व स्टेट कोऑर्डिनेटर जॉन पंकज कुजूर ने भी विचार रखे. नृत्य व गीत से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए.