जगत के उद्धार के लिए आये मसीह : पास्टर गोपाल

जगत के उद्धार के लिए आये मसीह : पास्टर गोपाल- अरगोड़ा मैदान में तीन दिवसीय ‘यीशु तू है जिंदगी’ संगीत सम्मेलन का समापनसंवाददाता, रांची वर्शिप वारियर्स मिनिस्ट्रीज, लुधियाना के पास्टर गोपाल मसीह ने कहा कि परमेश्वर ने अपने पुत्र को जगत में इसलिए नहीं भेजा कि वह जगत पर दंड की आज्ञा दे़ बल्कि इसलिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 9:40 PM

जगत के उद्धार के लिए आये मसीह : पास्टर गोपाल- अरगोड़ा मैदान में तीन दिवसीय ‘यीशु तू है जिंदगी’ संगीत सम्मेलन का समापनसंवाददाता, रांची वर्शिप वारियर्स मिनिस्ट्रीज, लुधियाना के पास्टर गोपाल मसीह ने कहा कि परमेश्वर ने अपने पुत्र को जगत में इसलिए नहीं भेजा कि वह जगत पर दंड की आज्ञा दे़ बल्कि इसलिए कि जगत उसके द्वारा उद्धार पाये़ परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम किया कि उसने अपना इकलौता पुत्र दे दिया, जो कोई उस पर विश्वास करे वह नष्ट न हो, परंतु अनंत जीवन पाये़ वह रविवार को अरगोड़ा मैदान में आयोजित तीन दिवसीय ‘यीशु तू है जिंदगी’ संगीत सम्मेलन के समापन दिवस पर मसीही विश्वासियों को संबोधित कर रहे थे़ मौके पर शारीन मसीह, अंकुर मसीह, आनंद मसीह, पास्टर याकूब मसीह ने भी अपनी बातें रखी़ं लोगों के शारीरिक, मानसिक व आत्मिक चंगाई के लिए भी विशेष प्रार्थना की गयी़ देर शाम तक मसीही धार्मिक गीतों का दौर चला़

Next Article

Exit mobile version