बोर्डिंग स्कूल के वद्यिार्थियों ने कई पदक जीते…ओके
बोर्डिंग स्कूल के विद्यार्थियों ने कई पदक जीते…ओके फोटो–पदक और प्रमाण पत्र के साथ विद्यार्थी. पिस्कानगड़ी. डब्ल्यू जॉन मल्टीपरपस बोर्डिंग स्कूल पिस्कानगड़ी के 10 विद्यार्थियों ने नौ व 10 अक्तूबर को धनबाद में आयोजित रिजनल एथलेटिक मीट में हिस्सा लिया. गौरव कुमार ने एक स्वर्ण व एक रजत, कविता कुमारी ने एक स्वर्ण व दो […]
बोर्डिंग स्कूल के विद्यार्थियों ने कई पदक जीते…ओके फोटो–पदक और प्रमाण पत्र के साथ विद्यार्थी. पिस्कानगड़ी. डब्ल्यू जॉन मल्टीपरपस बोर्डिंग स्कूल पिस्कानगड़ी के 10 विद्यार्थियों ने नौ व 10 अक्तूबर को धनबाद में आयोजित रिजनल एथलेटिक मीट में हिस्सा लिया. गौरव कुमार ने एक स्वर्ण व एक रजत, कविता कुमारी ने एक स्वर्ण व दो रजत पदक, मनीता कुमारी ने एक स्वर्ण, पुष्पा लकड़ा ने एक रजत तथा बादल खेस, अनिकेत कर्माली व सत्य प्रकाश उरांव ने कांस्य पदक जीता. गौरव कुमार, बुद्धदेव लकड़ा, जॉनसन केरकट्टा व अचल पन्ना के ग्रुप ने रिले रेस तथा 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता. रविवार को विद्यार्थियों का स्कूल में स्वागत किया गया.