आरसीएमएस में शामिल हुए 30 ऑपरेटर…ओके

आरसीएमएस में शामिल हुए 30 ऑपरेटर…ओके11 खलारी 02 :– आरसीएमएस में शामिल सदस्यों के साथ पदाधिकारी।खलारी.आरसीएमएस एनके एरिया की बैठक भूतनगर डकरा में रविवार को एरिया अध्यक्ष बीएन पांडेय की अध्यक्षता में हुई. इस अवसर पर एनके एरिया के 30 ऑपरेटरों ने आरसीएमएस की सदस्यता ग्रहण की. अध्यक्ष बीएन पांडेय व एरिया सचिव अब्दुल्ला अंसारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 9:40 PM

आरसीएमएस में शामिल हुए 30 ऑपरेटर…ओके11 खलारी 02 :– आरसीएमएस में शामिल सदस्यों के साथ पदाधिकारी।खलारी.आरसीएमएस एनके एरिया की बैठक भूतनगर डकरा में रविवार को एरिया अध्यक्ष बीएन पांडेय की अध्यक्षता में हुई. इस अवसर पर एनके एरिया के 30 ऑपरेटरों ने आरसीएमएस की सदस्यता ग्रहण की. अध्यक्ष बीएन पांडेय व एरिया सचिव अब्दुल्ला अंसारी ने नये सदस्यों का स्वागत किया. मौके पर अब्दुल्ला अंसारी ने कहा कि आरसीएमएस हमेशा मजदूरों के हक लिए संघर्ष करता रहा है. यही कारण है कि मजदूर आरसीएमएस में शामिल हो रहे हैं. बैठक में नूर मोहम्मद, घुनी गंझू, सुरेश सिंह, पज्जू महतो, मुख्तार मियां, मोबिन खान, जोगेंद्र चौहान, डीआर पांडेय, बसंत मुंडा, नंदू विश्वकर्मा, रमेश तुरी, चंद्रिका प्रसाद, करीम अंसारी, सुधीर सिंह, जेडएच खान, कलीम, वाहिद, कृष्णा चौहान, राज राम आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version