जिला प्रशासन व व्यवसायियों की संयुक्त बैठक आज

जिला प्रशासन व व्यवसायियों की संयुक्त बैठक आजरांची. त्योहारों के दौरान शहर की लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस और व्यवसायियों की संयुक्त बैठक सोमवार को होगी. दिन के 12.15 बजे से यह बैठक चेंबर भवन में होगी. चेंबर महासचिव विनय कुमार अग्रवाल ने कहा कि आनेवाले दिनों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 9:40 PM

जिला प्रशासन व व्यवसायियों की संयुक्त बैठक आजरांची. त्योहारों के दौरान शहर की लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस और व्यवसायियों की संयुक्त बैठक सोमवार को होगी. दिन के 12.15 बजे से यह बैठक चेंबर भवन में होगी. चेंबर महासचिव विनय कुमार अग्रवाल ने कहा कि आनेवाले दिनों में दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ एवं मुहर्रम का त्योहार आरंभ होनेवाला है. ऐसे में राजधानी रांची सहित पूरे प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था सुव्यवस्थित रहे, इस पर विचार करते हुए आवश्यक रणनीतियों पर कार्य करने की आवश्यकता फेडरेशन चेंबर द्वारा महसूस की गयी. फेडरेशन चेंबर के आग्रह पर जिला प्रशासन और पुलिस ने बैठक की सहमति जतायी. बैठक में रांची उपायुक्त मनोज कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, सीटी एसपी जया रॉय, ट्रैफिक एसपी मनोज रतन चोथे व एसडीओ के अलावा रांची जिले के सभी थाना प्रभारी रहेंगे. चेंबर अध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कि बैठक के माध्यम से त्योहारों के समय शहर की लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस और व्यवसायी संयुक्त रूप से विचार-विमर्श कर एक ठोस पहल करेंगे. कमेटी की बैठक कलरांची. इन्वॉयस वाइज डिटेल्स मांगे जाने पर फेडरेशन चेंबर द्वारा गठित कमेटी की बैठक सोमवार को होगी.

Next Article

Exit mobile version