पिता-पुत्र की अगवा कर हत्या….ओके
पिता-पुत्र की अगवा कर हत्या….ओके खूंटी. अपराधियों ने 10 अक्तूबर की रात हेसाहातू गांव (खूंटी) के सरनाटोली निवासी सुंदर मुंडा(60) व उसके पुत्र वीरसिंह टूटी(22) की अगवा कर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर एसडीपीओ दीपक शर्मा व थानेदार अरुण कुमार दुबे ने घटनास्थल पर जाकर छानबीन की. इसके बाद शव को कब्जे में कर […]
पिता-पुत्र की अगवा कर हत्या….ओके खूंटी. अपराधियों ने 10 अक्तूबर की रात हेसाहातू गांव (खूंटी) के सरनाटोली निवासी सुंदर मुंडा(60) व उसके पुत्र वीरसिंह टूटी(22) की अगवा कर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर एसडीपीओ दीपक शर्मा व थानेदार अरुण कुमार दुबे ने घटनास्थल पर जाकर छानबीन की. इसके बाद शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए खूंटी सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के मुताबिक सुंदर मुंडा व वीरसिंह टूटी घर में सो रहे थे. तभी चार-पांच अपराधी उनके घर पहुंचे और दरवाजा खुलवाया. जैसे ही सुंदर मुंडा व वीरसिंह बाहर निकले अपराधियों ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद मारपीट करते हुए उन्हें घर से दूर ले गये. वहां दोनों की टांगी से मार कर हत्या कर दी.