डोरंडा सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की बैठक
डोरंडा सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की बैठक रांची. डोरंडा सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की बैठक अशरफ अंसारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहा गया कि पंचमी के दिन निशान खड़ा करने के बाद रात नौ बजे अपने-अपने इलाके के खलीफा व दस बुजुर्ग एकत्रित होंगे. यहां से सभी लोग एक साथ राजेंद्र चौक स्थित कर्बला जायेंगे […]
डोरंडा सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की बैठक रांची. डोरंडा सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की बैठक अशरफ अंसारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहा गया कि पंचमी के दिन निशान खड़ा करने के बाद रात नौ बजे अपने-अपने इलाके के खलीफा व दस बुजुर्ग एकत्रित होंगे. यहां से सभी लोग एक साथ राजेंद्र चौक स्थित कर्बला जायेंगे अौर वहां से मिट्टी लाकर अपने-अपने इमामबाड़े में रखेंगे. सातवीं, आठवीं व नवमी के दिन भी सभी अपने मोहल्ले में कार्यक्रम करेंगे. पांचवीं के दिन सभी खलीफाअों को पगड़ी बांधी जायेगी. इसी दिन पहलाम निकाले जाने पर विचार-विमर्श किया जायेगा. बैठक में मुश्ताक गद्दी, अलाउद्दीन रिजवी, मनीरउद्दीन, नसीमुल हक, तैय्यब, परवेज, तन्नू, सरफराज, एसएम मोइन, नौशाद सहित अन्य उपस्थित थे.