मुहर्रम मेला 25 को भइलमाराटांड़ में …ओके

मुहर्रम मेला 25 को भइलमाराटांड़ में …ओके बुढ़मू. प्रखंड के भइलमाराटांड़ में रविवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. मौके पर सर्वसम्मति से 24 अक्तूबर को गुतरू में मेला तथा भइलमाराटांड़ में 25 अक्तूबर को मुहर्रम मेला आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में मुहर्रम कमेटी का भी गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष जाकीर हुसैन, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 9:56 PM

मुहर्रम मेला 25 को भइलमाराटांड़ में …ओके बुढ़मू. प्रखंड के भइलमाराटांड़ में रविवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. मौके पर सर्वसम्मति से 24 अक्तूबर को गुतरू में मेला तथा भइलमाराटांड़ में 25 अक्तूबर को मुहर्रम मेला आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में मुहर्रम कमेटी का भी गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष जाकीर हुसैन, सचिव नूरूलहोदा खान, कोषाध्यक्ष इदरीस अंसारी, संरक्षक गुलाब खान, शमीम बड़ेहार व तस्लीम अंसारी को मनोनीत किया गया. इसके अलावे कार्यकारिणी में 21 लोगों को शामिल किया गया है. इस अवसर पर सजाद अंसारी, रेयाज अंसारी, नौशाद असरफ, मतिउल अंसारी, सफीक उमर, तैयब, फिरोज, नसरूधीन, जन्नत, सरफराज, मजलूम, जबार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version