नेहरू क्लब कुच्चू सेमीफाइनल में…ओके

नेहरू क्लब कुच्चू सेमीफाइनल में…ओके फोटो है. विजेता टीम को सम्मानित करते रामटहल चौधरी.ओरमांझी. अमर शहीद टिकैत उमरांव सिंह, शेख भिखारी सदभावना फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में रविवार को नेहरू क्लब कुच्चू ने लाल बहादुर शास्त्री क्लब ओरमांझी को एक गोल से पराजित किया. इससे पूर्व राधा गोविंद उच्च विद्यालय रामगढ़ के डायरेक्टर बीएन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 9:56 PM

नेहरू क्लब कुच्चू सेमीफाइनल में…ओके फोटो है. विजेता टीम को सम्मानित करते रामटहल चौधरी.ओरमांझी. अमर शहीद टिकैत उमरांव सिंह, शेख भिखारी सदभावना फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में रविवार को नेहरू क्लब कुच्चू ने लाल बहादुर शास्त्री क्लब ओरमांझी को एक गोल से पराजित किया. इससे पूर्व राधा गोविंद उच्च विद्यालय रामगढ़ के डायरेक्टर बीएन साह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की. विजेता टीम को सांसद रामटहल चौधरी ने प्रमाण पत्र व कप देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर शैलेंद्र मिश्र, प्रो आदित्य प्रसाद, प्रखंड प्रमुख चंपा देवी, मोती लाल महतो, मानकी राजेंद्र साही,अमर नाथ चौधरी, लालू साहू, कुदुस अंसारी आदि उपस्थित थे.ओरमांझी थाना में भाांति समिति की बैठक फोटो है.ओरमांझी. ओरमांझी थाना परिसर में रविवार को भाांति समिति की बैठक पुलिस निरिक्षक सह थाना प्रभारी की अध्यक्षता में हुई जिसमें दुर्गा पूजा व मुहर्रम त्योहार सैहार्द पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर रांची सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि ओरमांझी की जनता हमेसा से भाांति व सौहार्द पूर्वक हर त्योहार आपस में प्रेम पूर्वक एक साथ मिलकर मनाते आ रहे हैं जो एक मिषाल है और आगे और प्रेम के साथ त्योहार मनायेंगे. इस अवसर पर बैठक में प्रखंड प्रमुख चम्पा देवी,मुन्तजीर अहमद रजा,मोती लाल महतो,अब्दुल सत्तार अंसारी,सत्यनारायण तिवारी, बल्लू पाहन ,गोविन्द लाल गुप्ता,दुर्गाषंकर साहू,लक्ष्मण मुंडा,कलेष्वर महतो, जुलफेकार अली,नागेष्वर महतो,मिथलेष भंडारी,,गणेष साहू,,अषोक गुप्ता, सलीम अंसारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version