मंदिर छोड़ कर बनेगा रेल पुल…ओके

मंदिर छोड़ कर बनेगा रेल पुल…ओके फोटो है-सांसद-विधायक ने की पहलरांची. टाटीसिलवे के चतरा बस्ती के समीप बननेवाला रेल अोवर ब्रिज अब देवी मंदिर छोड़ कर बनेगा. पहले पुल निर्माण के लिए मंदिर तोड़े जाने की बात थी. यह गांव का प्राचीन मंदिर (मड़ई) है. ग्रामीणों के अाग्रह पर सांसद रामटहल चौधरी व विधायक रामकुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 9:56 PM

मंदिर छोड़ कर बनेगा रेल पुल…ओके फोटो है-सांसद-विधायक ने की पहलरांची. टाटीसिलवे के चतरा बस्ती के समीप बननेवाला रेल अोवर ब्रिज अब देवी मंदिर छोड़ कर बनेगा. पहले पुल निर्माण के लिए मंदिर तोड़े जाने की बात थी. यह गांव का प्राचीन मंदिर (मड़ई) है. ग्रामीणों के अाग्रह पर सांसद रामटहल चौधरी व विधायक रामकुमार पाहन ने मंदिर बचाने की पहल की. सांसद ने केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु से इस संबंध में बात की थी. इसी के बाद रविवार को रेलवे के इंजीनियर स्थल का मुआयना करने गये. सांसद व विधायक भी वहां मौजूद थे. स्थल निरीक्षण करने के बाद इंजीनियरों ने जन प्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि पुल निर्माण के क्रम में मंदिर को नुकसान नहीं होगा. अब ग्रामीण खुश हैं.

Next Article

Exit mobile version