ग्रामीणों ने राशन का कार्ड वितरण बंद कराया…ओके
ग्रामीणों ने राशन का कार्ड वितरण बंद कराया…ओके फोटो–कांके. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत रविवार को कांके में अंत्योदय व पीएच कार्ड के वितरण को ग्रामीणों ने बंद करा दिया. ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे चंद्रदीप राम ने बताया कि जो सूची जारी की गयी है, वह अपूर्ण है. कांके फ्रिज एरिया में 15 […]
ग्रामीणों ने राशन का कार्ड वितरण बंद कराया…ओके फोटो–कांके. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत रविवार को कांके में अंत्योदय व पीएच कार्ड के वितरण को ग्रामीणों ने बंद करा दिया. ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे चंद्रदीप राम ने बताया कि जो सूची जारी की गयी है, वह अपूर्ण है. कांके फ्रिज एरिया में 15 डीलर हैं, जिसमें से पांच डीलर ही प्रखंड परिसर में नये राशन कार्ड का वितरण आंगनबाड़ी सेविका व ग्राम प्रधान की देख–रेख में कर रहे थे. अन्य राशन डीलर कार्ड का वितरण नहीं कर रहे थे. हंगामा बढ़ता देख राशन कार्ड वितरण बंद कर दिया गया. –