रनिंग गोल्ड कप टूर्नामेंट का फाइनल आज…ओके
रनिंग गोल्ड कप टूर्नामेंट का फाइनल आज…ओकेकांके. जकरिया स्पोर्टस एकेडमी द्वारा बीएयू मैदान में आयोजित दुर्गा सोरेन रनिंग गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल 12 अक्तूबर को खेला जायेगा. दोपहर तीन बजे जीएफसी गाड़ी होटवार व केएफए कांके के बीच फाइनल मैच होगा. मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन व हेमंत सोरेन तथा विधायक सीता […]
रनिंग गोल्ड कप टूर्नामेंट का फाइनल आज…ओकेकांके. जकरिया स्पोर्टस एकेडमी द्वारा बीएयू मैदान में आयोजित दुर्गा सोरेन रनिंग गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल 12 अक्तूबर को खेला जायेगा. दोपहर तीन बजे जीएफसी गाड़ी होटवार व केएफए कांके के बीच फाइनल मैच होगा. मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन व हेमंत सोरेन तथा विधायक सीता सोरेन मौजूद रहेंगे. यह जानकारी मुख्य संरक्षक समनूर मंसूरी ने दी.