सोनारी : पत्नी की हत्या के आरोप में पति को जेल रांची के हरमू की रहने वाली थी महिला जमशेदपुर : सोनारी बालीचेला स्कूल के पास रहने वाली निशा वैष्णवी की हत्या के आरोप में पुलिस ने रविवार को उसके पति आलोक कुमार को जेल भेज दिया है. वृजनंदन शर्मा ने उसके पति के खिलाफ सोनारी थाना में हत्या का केस दर्ज कराया है. निशा ने 2005 में आलोक के साथ प्रेम विवाह किया था. शनिवार को निशा के सोनारी स्थित आवास पर उसका शव मायके के लोगों संदिग्ध अवस्था में मिली. जिसके बाद मायके के लोगों ने निशा की मौत को हत्या बताया है. निशा मूल रूप से रांची के हरमू की रहने वाली थी. निशा के पति ने ससुराल में फोन कर बताया था कि बाथरूम में गिरने से निशा घायल हो गयी है. उसके बाद जब निशा के मायके के लोग रांची से जमशेदपुर आये, तो निशा को मृत पाया. रविवार को मायके के लोगों की मौजूदगी में निशा के शव का पोस्टमार्टम किया गया.
सोनारी : पत्नी की हत्या के आरोप में पति को जेल
सोनारी : पत्नी की हत्या के आरोप में पति को जेल रांची के हरमू की रहने वाली थी महिला जमशेदपुर : सोनारी बालीचेला स्कूल के पास रहने वाली निशा वैष्णवी की हत्या के आरोप में पुलिस ने रविवार को उसके पति आलोक कुमार को जेल भेज दिया है. वृजनंदन शर्मा ने उसके पति के खिलाफ […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है