स्टार अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट 16 से

स्टार अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट 16 से रांची. स्टार अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट 16 से आरंभ हो रहा है़ यह टूर्नामेंट लालगंज मैदान में होगा़ आर्यंस कोकर यूथ क्लब की ओर से आयोजित इस टूर्नामेंट में प्रवेश शुल्क 3000 रुपये रखे गये है़ं प्रवेश शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 15 अक्तूबर रखी गयी है़ टूर्नामेंट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 10:44 PM

स्टार अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट 16 से रांची. स्टार अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट 16 से आरंभ हो रहा है़ यह टूर्नामेंट लालगंज मैदान में होगा़ आर्यंस कोकर यूथ क्लब की ओर से आयोजित इस टूर्नामेंट में प्रवेश शुल्क 3000 रुपये रखे गये है़ं प्रवेश शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 15 अक्तूबर रखी गयी है़ टूर्नामेंट के सभी मैच टर्फ व मैट में खेले जायेंगे़ साथ ही रेड बॉल से मैच होंगे़ टूर्नामेंट में सभी मैच में मैन ऑफ दी मैच दिये जायेंगे़ टूर्नामेंट के विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी दी जायेगी. इसके अलावा मैन ऑफ दी सीरिज, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, गेंदबाज, क्षेत्ररक्षण के भी अवार्ड प्रदान किये जायेंगे़ अधिक जानकारी के लिए 8581951702 पर संपर्क कर सकते है़ं

Next Article

Exit mobile version