झारखंड योगा टीम को रनरअप ट्रॉफी

झारखंड योगा टीम को रनरअप ट्रॉफीतसवीर स्कैनरांची :कश्मीर में पिछले दिनों आयोजित ऑल इंडिया योगा चैंपियनशिप मे झारखंड की योगा टीम को रनर अप ट्रॉफी मिली. यह ट्रॉफी उन्हें कश्मीर के राज्यपाल एनएन वाेहरा ने दिया़ इस प्रतियोगिता में 24 राज्यों के कुल 900 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया़ झारखंड से 25 प्रतिभागियों ने विभिन्न भागों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 10:44 PM

झारखंड योगा टीम को रनरअप ट्रॉफीतसवीर स्कैनरांची :कश्मीर में पिछले दिनों आयोजित ऑल इंडिया योगा चैंपियनशिप मे झारखंड की योगा टीम को रनर अप ट्रॉफी मिली. यह ट्रॉफी उन्हें कश्मीर के राज्यपाल एनएन वाेहरा ने दिया़ इस प्रतियोगिता में 24 राज्यों के कुल 900 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया़ झारखंड से 25 प्रतिभागियों ने विभिन्न भागों में 21 पदक हासिल किये़ इसके अलावा झारखंड स्टेट योगा एसोसिएशन के सचिव नंदुलाल दत्ता को नेशनल लेवल योगा प्रमोटर अवार्ड से सम्मानित किया गया़ परिणाम इस प्रकार है.बालिका वर्ग: आयुषी भद्रा-कांस्य, आकांक्षा सिंह-दो स्वर्ण व एक कांस्य, अंकुशा घोष- रजत, कृतिका शर्मा को एक रजत, रंजना कुमारी को स्वर्ण पदक मिला़बालक वर्ग : अंकुर कुमार- स्वर्ण, बी केशव राव-तीन स्वर्ण पदक, शिवम मुंडा- स्वर्ण, चंदन कुमार-कांस्य, रितेश कुमार ठाकुर- दो स्वर्ण व एक रजत पदक मिला़

Next Article

Exit mobile version