पुलिस ने बढ़ायी सुरक्षा
पुलिस ने बढ़ायी सुरक्षासंवाददाता,रांची अपराधी सोनू इमरोज ने गिरोह के सदस्य मो तबरेज व इमरान उर्फ शाहरुख को शहर के एक महत्वपूर्ण व्यक्ति की हत्या की सुपारी दी थी़ दोनों घटना को अंजाम देते, इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उक्त व्यक्ति की सुरक्षा बढ़ा दी है. उक्त बातें कोतवाली […]
पुलिस ने बढ़ायी सुरक्षासंवाददाता,रांची अपराधी सोनू इमरोज ने गिरोह के सदस्य मो तबरेज व इमरान उर्फ शाहरुख को शहर के एक महत्वपूर्ण व्यक्ति की हत्या की सुपारी दी थी़ दोनों घटना को अंजाम देते, इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उक्त व्यक्ति की सुरक्षा बढ़ा दी है. उक्त बातें कोतवाली एएसपी अंशुमन कुमार ने दी है.