रांचीः जब तक हम पूरी तरह से स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग नहीं करेंगे, अपने देश को आर्थिक रूप से मजबूत नहीं कर सकते. इसलिए हम सभी के मन में स्वदेशी अपनाने की भावना को जागृत करने की जरूरत है.
उक्त बातें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह ने रविवार को समाज विकास संगठन व श्री चेतना संघ द्वारा मोरहाबादी मैदान में आयोजित स्वाभिमान स्वदेशी मेला सह हस्तशिल्प महोत्सव के उदघाटन अवसर पर कही. डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि राजधानी में इस तरह के मेले का आयोजन किया गया है, जो हम सबके लिए गर्व की बात है.मेले के को-ऑडिनेटर नीरज सिंह ने बताया कि एक नवंबर तक यह मेला रहेगा. इस अवसर पर संजय सिंह, धर्मजीत सिंह, रोहित चौरसिया, विजय सिंह, अब्दुल कासमी उपस्थित थे.