ट्रक व ट्रेलर में टक्कर, घंटों रोड जाम
ट्रक व ट्रेलर में टक्कर, घंटों रोड जाम फोटो ट्रेक पर हैसंवाददाता, रांची बीआइटी मोड़ के पास सोमवार को तड़के ट्रक और ट्रेलर में सीधी टक्कर हो गयी. घटना तड़के करीब तीन बजे की है. इस दुर्घटना के बाद वहां रोड जाम हो गया. जाम दिन के करीब 10 बजे तक रहा. इससे एनएच पर […]
ट्रक व ट्रेलर में टक्कर, घंटों रोड जाम फोटो ट्रेक पर हैसंवाददाता, रांची बीआइटी मोड़ के पास सोमवार को तड़के ट्रक और ट्रेलर में सीधी टक्कर हो गयी. घटना तड़के करीब तीन बजे की है. इस दुर्घटना के बाद वहां रोड जाम हो गया. जाम दिन के करीब 10 बजे तक रहा. इससे एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बाद में बड़े क्रेन व दो हाइड्रा की मदद से ट्रक और ट्रेलर को हटाया गया़ जाम की वजह से बीआइटी से लेकर इरबा तक और दूसरी तरफ बूटी मोड़ तक वाहनाें की लंबी कतार लग गयी थी. हालांकि पुलिस सड़क को जाम से मुक्त कराने के लिए मशक्कत कर रही थी. हादसे में ट्रक चालक को हल्की चोट लगी है़ स्थानीय अस्पताल में उसका उपचार कराया गया़