आवश्यक ::: एचइसी नगर प्रशासन विभाग ने हटाया अवैध कब्जा
आवश्यक ::: एचइसी नगर प्रशासन विभाग ने हटाया अवैध कब्जा फोटो : सुनील रांची. एचइसी नगर प्रशासन विभाग की ओर से सोमवार को सेक्टर तीन मार्केट से अवैध कब्जा हटाया गया. इस क्रम में एचइसी के चीफ ऑफ टाउनशिप हेमंत गुप्ता के नेतृत्व में नगर प्रशासन विभाग के कर्मियों ने मार्केट के पास बना रहे […]
आवश्यक ::: एचइसी नगर प्रशासन विभाग ने हटाया अवैध कब्जा फोटो : सुनील रांची. एचइसी नगर प्रशासन विभाग की ओर से सोमवार को सेक्टर तीन मार्केट से अवैध कब्जा हटाया गया. इस क्रम में एचइसी के चीफ ऑफ टाउनशिप हेमंत गुप्ता के नेतृत्व में नगर प्रशासन विभाग के कर्मियों ने मार्केट के पास बना रहे दुकान और गैरेज काे ध्वस्त कर दिया़ साथ ही चेतावनी दी कि भविष्य में अगर दोबारा निर्माण किया गया, तो पीपीई एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जायेगा और कानूनी कार्रवाई की जायेगी़ श्री गुप्ता ने कहा कि आनेवाले दिनों में आवासीय परिसर में अवैध निर्माण करनेवालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी़ इसके लिए जिला प्रशासन से सहयोग लिया जा रहा है़ अवैध कब्जा हटाने में एएसपी हटिया, धुर्वा व जगन्नाथपुर थाना प्रभारी उपस्थित थे़