बीजू टोप्पो की फल्मि द हंट को स्पेशल जूरी अवार्ड

बीजू टोप्पो की फिल्म द हंट को स्पेशल जूरी अवार्डरांची. झारखंड के फिल्मकार बीजू टोप्पो की फिल्म द हंट को दिल्ली में आयोजित सीएमएस वातावरण फिल्म फेस्टिवल में स्पेशल जूरी अवार्ड मिला है. द हंट 28 मिनट की डॉक्यूमेंटरी फिल्म है. यह राज्य अौर नक्सलियों के बीच हो रहे संघर्ष के बीच पिस रहे लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 7:18 PM

बीजू टोप्पो की फिल्म द हंट को स्पेशल जूरी अवार्डरांची. झारखंड के फिल्मकार बीजू टोप्पो की फिल्म द हंट को दिल्ली में आयोजित सीएमएस वातावरण फिल्म फेस्टिवल में स्पेशल जूरी अवार्ड मिला है. द हंट 28 मिनट की डॉक्यूमेंटरी फिल्म है. यह राज्य अौर नक्सलियों के बीच हो रहे संघर्ष के बीच पिस रहे लोगों की कहानी है. फिल्म में दुमका गोलीकांड, लातेहार के बरवाडीह, सारंडा व अोड़िशा के कलिंगनगर में हुई घटनाअों को दिखाया गया है. बीजू टोप्पो ने कहा कि कई जगह पर निर्दोष आम जनता को नक्सली बता कर उन पर अत्याचार किया गया है. गौरतलब है कि बीजू एक दशक से ज्यादा समय से डॉक्यूमेंटरी फिल्में बना रहे हैं. उन्होंने अपनी फिल्मों के जरिये झारखंड के विभिन्न जनमुद्दों को उठाया है. पूर्व में भी उनकी कई फिल्में विभिन्न फिल्म फेस्टिवल में पुरस्कृत हो चुकी हैं. उनकी फिल्म लोहा गरम है को भी अवार्ड मिल चुका है.

Next Article

Exit mobile version