एचइसी में रामलीला आज से

एचइसी में रामलीला आज से एचइसी के निदेशक मार्केटिंग करेंग उदघाटन संवाददाता, रांची एचइसी आवासीय परिसर में मंगलवार से रामलीला होगी. पिछले वर्ष पैसे की कमी के कारण एचइसी में रामलीला का आयोजन नहीं हुआ था. रामलीला के प्रसंगों का मंचन धनबाद के बजरंग नाट्य कला परिषद के कलाकार करेंगे. रामलीला 23 अक्टूबर तक चलेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 7:49 PM

एचइसी में रामलीला आज से एचइसी के निदेशक मार्केटिंग करेंग उदघाटन संवाददाता, रांची एचइसी आवासीय परिसर में मंगलवार से रामलीला होगी. पिछले वर्ष पैसे की कमी के कारण एचइसी में रामलीला का आयोजन नहीं हुआ था. रामलीला के प्रसंगों का मंचन धनबाद के बजरंग नाट्य कला परिषद के कलाकार करेंगे. रामलीला 23 अक्टूबर तक चलेगा. मंगलवार को गणेश पूजा के बाद रामलीला का उद्घाटन एचइसी के निदेशक (मार्केटिंग) एबी कृष्ष्णा करेंगे़ 14 अक्टूबर को नारद मोह, विश्वमोहनी स्वयंवर, शिव विवाह, भगवान राम का जन्म व विश्वमित्र का अयोध्या आगमन, 15 को ताड़का वध, मारीच वध, राम व लक्ष्मण का जनकपुर आगमन, 16 को धनुष यज्ञ, लक्ष्मण-परशुराम संवाद, राम विवाह, 17 को भगवान राम के राज्याभिषेक की तैयारी, केकई वरदान, कोपभवन, वन गमन, केवट संवाद़, 18 को सीता हरण, जटायु मोक्ष, बाली वध, 19 को सीता खोज, लंका दहन, विभीषण सरनागति, संतू वध, रामेश्वरम स्थापना, हनुमान रावण संवाद़, 20 को अंगद-रावण संवाद, लक्ष्मण-शक्तिबाण, रामविलाप, हनुमान द्वारा संजीवनी बूटी लाना व लक्ष्मण को मोक्ष से जागना, 21 को कुंभकरण का जागना, भगवान राम द्वारा कुंभकरण वध, अहिरावण वध व राम-रावण युद्ध का मंचन किया जायेगा. 22 सितंबर को सेक्टर तीन हाट मैदान में रावण दहन शाम छह बजे से होगा़ 23 अक्टूबर को भरत मिलाप, राम राज्याभिषेक व आतिशबाजी होगी़

Next Article

Exit mobile version