सरकारी वश्रिामगृहों में आरक्षण के नर्दिेश जारी
सरकारी विश्रामगृहों में आरक्षण के निर्देश जारीरांची. राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के दौरान सरकारी विश्रामगृहों में आरक्षण के संबंध में निर्देश जारी किये हैं. उपायुक्तों को भेजे गये पत्र में फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व के अनुसार कमरों का आरक्षण तय करने के लिये कहा गया है. आरक्षण में किसी राजनीतिक दल या चुनाव […]
सरकारी विश्रामगृहों में आरक्षण के निर्देश जारीरांची. राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के दौरान सरकारी विश्रामगृहों में आरक्षण के संबंध में निर्देश जारी किये हैं. उपायुक्तों को भेजे गये पत्र में फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व के अनुसार कमरों का आरक्षण तय करने के लिये कहा गया है. आरक्षण में किसी राजनीतिक दल या चुनाव से संबंधित व्यक्ति को प्राथमिकता नहीं देने का निर्देश दिया गया है.