न्यू ओके:::डंपर कार में टक्कर, दो की मौत
न्यू ओके:::डंपर कार में टक्कर, दो की मौत इटकी़ राष्ट्रीय उच्च पथ 23 के रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के गड़गांव गांव के समीप सोमवार को एक डंपर व कार में टक्कर हो गयी़ इस घटना में दो लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गयी़ गंभीर रूप से घायल दो लोगों का इलाज […]
न्यू ओके:::डंपर कार में टक्कर, दो की मौत इटकी़ राष्ट्रीय उच्च पथ 23 के रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के गड़गांव गांव के समीप सोमवार को एक डंपर व कार में टक्कर हो गयी़ इस घटना में दो लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गयी़ गंभीर रूप से घायल दो लोगों का इलाज जारी है़ मृतकों में कार में सवार इकबाल खान (47) व अरशद चौधरी शामिल हैं़ सूचना पर थाना प्रभारी फिलमोन लकड़ा घटनास्थल पहुंचे व दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को अपने कब्जे में कर लिया़ जानकारी के अनुसार, दोनों वाहन डंपर (जेएच 01 एसी-8543) व कार (जेएच 07एफ-2948) रांची से गुमला की ओर जा रहे थे़ दुर्घटना के बाद ग्रामीण घटना स्थल पहुंचे व आनन फानन में घायलों को इलाज के लिए रांची की ओर भेजा।