ओके:::सशिमं पुरानी राय में वज्ञिान प्रदर्शनी

ओके:::सशिमं पुरानी राय में विज्ञान प्रदर्शनीप्रदर्शनी में दिखी बच्चों की प्रतिभाफोटो 2 प्रदर्शनी का अवलोकन करते अतिथिपिपरवाऱ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पुरानी राय में सोमवार को विज्ञान सह कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष फुलेश्वर महतो ने की़ प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने 163 प्रदर्श प्रस्तुत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 8:53 PM

ओके:::सशिमं पुरानी राय में विज्ञान प्रदर्शनीप्रदर्शनी में दिखी बच्चों की प्रतिभाफोटो 2 प्रदर्शनी का अवलोकन करते अतिथिपिपरवाऱ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पुरानी राय में सोमवार को विज्ञान सह कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष फुलेश्वर महतो ने की़ प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने 163 प्रदर्श प्रस्तुत किये़ बच्चों द्वारा सोलर प्लांट, वाटर हीटर, टेबल फैन, चिड़ियां घर, अग्निशामक यंत्र, नेपथ, जैव मंडल, स्टेडियम, वाटर फिल्टर आदि प्रदर्श प्रस्तुत किये़ दसवीं कक्षा के पिंटू द्वारा निर्मित एलार्म हाउस को प्रथम, ज्याेति, सौम्या व अंजली के पाचन तंत्र प्रदर्श को द्वितीय व कक्षा सप्तम के छात्र द्वारा गाय के पाचन तंत्र प्रदर्श को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ़ आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों का अहम योगदान रहा़