ओके:::सड़क नर्मिाण में गड़बड़ी का आरोप
ओके:::सड़क निर्माण में गड़बड़ी का आरोपरांची़ लंबे समय से हो रही मांग व आंदोलन के बाद इन दिनों सिहमोड़ से लटमा पथ का निर्माण (चौड़ीकरण) हो रहा है. सिंहमोड़ से लटमा तक सड़क चौड़ी होनी है तथा इसके दोनों अोर नाली बननी है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि सड़क कहीं चौड़ी, तो कहीं […]
ओके:::सड़क निर्माण में गड़बड़ी का आरोपरांची़ लंबे समय से हो रही मांग व आंदोलन के बाद इन दिनों सिहमोड़ से लटमा पथ का निर्माण (चौड़ीकरण) हो रहा है. सिंहमोड़ से लटमा तक सड़क चौड़ी होनी है तथा इसके दोनों अोर नाली बननी है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि सड़क कहीं चौड़ी, तो कहीं पतली बन रही है. इससे आवागमन में परेशानी होगी. आरोप है कि ठेकेदार दबंग लोगों की अतिक्रमण कर बनायी गयी बाउंड्री नहीं तोड़ रहे हैं़ इससे सड़क व नाली की चौड़ाई असमान हो रही है. इसकी शिकायत स्थानीय विधायक से भी की गयी है.