30 करोड़ से हो रहा है नेतरहाट वद्यिालय भवन का जीर्णोद्धार

30 करोड़ से हो रहा है नेतरहाट विद्यालय भवन का जीर्णोद्धार15 नवंबर तक तीन हॉस्टल हैंड अोवर करने का निर्देश नेतरहाट आवसीय विद्यालय समिति की कार्यकारिणी की बैठकवरीय संवाददाता, रांची नेतरहाट आवसीय विद्यालय की कार्यकारिणी समिति की सोमवार को हुई बैठक में जीर्णोद्धार कार्यों की समीक्षा की गयी. बताया गया कि 30 करोड़ की लागत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 9:09 PM

30 करोड़ से हो रहा है नेतरहाट विद्यालय भवन का जीर्णोद्धार15 नवंबर तक तीन हॉस्टल हैंड अोवर करने का निर्देश नेतरहाट आवसीय विद्यालय समिति की कार्यकारिणी की बैठकवरीय संवाददाता, रांची नेतरहाट आवसीय विद्यालय की कार्यकारिणी समिति की सोमवार को हुई बैठक में जीर्णोद्धार कार्यों की समीक्षा की गयी. बताया गया कि 30 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार कार्य किये जा रहे हैं. छह हॉस्टल में से तीन बन चुके हैं. तीन हॉस्टल का जीर्णोद्धार कार्य चल रहा है. इसे 15 नवंबर के पूर्व हैंडअोवर करने का निर्देश दिया गया. बताया गया कि विद्यालय के 21 हॉस्टल (आश्रम) का जीर्णोद्धार किया जाना है. छह का काम पूरा होने के बाद नाै आश्रम को जीर्णोद्धार के लिए दिया जायेगा. प्राचार्य से अगले वित्तीय वर्ष 2016-2017 के लिए बजट मांगा गया. इसके अलावा वर्ष 2016-2017 के लिए प्राचार्य को कार्यक्रम देने का निर्देश दिया गया. समिति के अध्यक्ष नरेंद्र भगत ने बैठक की अध्यक्षता की. इस अवसर पर ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा, माध्यमिक शिक्षा निदेशक डाॅ मनीष रंजन, प्रयाग दुबे, केएस प्रसाद, डाॅ अमलेंदु शेखर मिश्रा, प्राचार्य रामनरेश सिंह, मुख्य अभियंता भवन निर्माण सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version