कर्रा टाउन व सदर फीडर से आज बिजली बंद रहेगी
कर्रा टाउन व सदर फीडर से आज बिजली बंद रहेगीरांची. धुर्वा सब-स्टेशन के 11 केवी कर्रा टाउन फीडर से मंगलवार को दिन के 11 से शाम पांच बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में धुर्वा बस स्टैंड से लेकर जेपी मार्केट तक पोल लगाने व पोल हटाने का काम किया जायेगा. इस कारण आदर्श […]
कर्रा टाउन व सदर फीडर से आज बिजली बंद रहेगीरांची. धुर्वा सब-स्टेशन के 11 केवी कर्रा टाउन फीडर से मंगलवार को दिन के 11 से शाम पांच बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में धुर्वा बस स्टैंड से लेकर जेपी मार्केट तक पोल लगाने व पोल हटाने का काम किया जायेगा. इस कारण आदर्श नगर, जगन्नाथपुर, सेल व साईं सिटी, पटेल नगर, मौसीबाड़ी सहित अन्य इलाके में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी. वहीं आरएमसीएच सब-स्टेशन से निकलनेवाली 33 केवी सदर अस्पताल फीडर से मंगलवार को दिन के 11 से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में रेल पोल लगाने का काम किया जायेगा. इस कारण चडरी, मेन रोड, थड़पखना सहित अन्य संबंधित इलाके में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेेगी.