केवीएस की अनूठी पहल, बच्चे करेंगे स्कूल छत का उपयोग

केवीएस की अनूठी पहल, बच्चे करेंगे स्कूल छत का उपयोगलाइफ रिपोर्टर @ रांचीअब स्कूल की छत का उपयोग स्टूडेंट की पढ़ाई के लिए किया जायेगा़ स्कूल बिल्डिंग के कमरे में थ्योरी पढ़ायी जायेगी और छत का उपयोग प्रैक्टिकल के लिए किया जायेगा. केंद्रीय विद्यालय में इसकी शुरुआत इसी सत्र से की जायेगी़ इसे लेकर केंद्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 6:08 PM

केवीएस की अनूठी पहल, बच्चे करेंगे स्कूल छत का उपयोगलाइफ रिपोर्टर @ रांचीअब स्कूल की छत का उपयोग स्टूडेंट की पढ़ाई के लिए किया जायेगा़ स्कूल बिल्डिंग के कमरे में थ्योरी पढ़ायी जायेगी और छत का उपयोग प्रैक्टिकल के लिए किया जायेगा. केंद्रीय विद्यालय में इसकी शुरुआत इसी सत्र से की जायेगी़ इसे लेकर केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से सभी केंद्रीय विद्यालयों को निर्देश जारी किया गया है़ केवीएस के अनुसार सभी विद्यालयों की छत पर मौसमी सब्जियां और फल भी उपजाये जायेंगे़ इसमें शिक्षकों को भी लगाया जायेगा़ स्कूलाें को कहा गया है कि स्कूलों के पास जितनी छत उपलब्ध है, उतने में ही इस्तेमाल करना होगा़ केंद्रीय विद्यालय संगठन के अनुसार सभी विद्यालयों के पास छत पर बहुत स्पेस रहता है, लेकिन इसका उपयोग नहीं होता. स्कूल के एकेडमिक इवेंट सेमिनार हॉल, ग्राउंड या क्लास के रूप में ही होते हैं. पढ़ाई के अनुसार होगा प्रैक्टिकलकेवीएस की इस पहल में सभी क्लास के स्टूडेंट्स को लगाया जायेगा़ क्लास में जिस तरह की पढ़ायी होगी, उसी के अनुसार उन्हें बागवानी की ट्रेनिंग दी जायेगी़ इससे स्टूडेंट्स सभी बारीकियों को समझ पायेंगे़ किस फसल में कब पानी देना है, कैसे सिंचाई करनी है़ जैसी बातों को स्टूडेंट्स समझ पायेंगे़ क्लास वन से लेकर 12वीं तक के स्टूडेंट्स को उनके कोर्स और सिलेबस के अनुसार इसमें काम करने का मौका मिलेगा़ मौसम के अनुसार उगायेंगे फसलकेवीएस ने तमाम विद्यालयों को मौसम के अनुसार सब्जियां और फल उगाने के निर्देश दिये गये हैं. इससे स्टूडेंट्स को सीजनल फल और सब्जियाें के बारे में जानकारी मिलेगी़ कौन से मौसम में कौन-सी फल और सब्जियां उगायी जाती हैं. इसको स्टूडेंट्स जान पायेंगे़

Next Article

Exit mobile version