बीआइटी मेसरा में स्वच्छता अभियान का समापन
बीआइटी मेसरा में स्वच्छता अभियान का समापनतसवीर सिटी मे हैरांची :बीआइटी मेसरा में पिछले दो अक्तूबर से शुरू हुए स्वच्छता अभियान का समापन साेमवार को हुआ. डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना(एनएसएस) के स्वंयसेवकों द्वारा चरणबद्ध तरीके से पूरे कैंपस के साथ-साथ आसपास के गांवों में भी स्वच्छता […]
बीआइटी मेसरा में स्वच्छता अभियान का समापनतसवीर सिटी मे हैरांची :बीआइटी मेसरा में पिछले दो अक्तूबर से शुरू हुए स्वच्छता अभियान का समापन साेमवार को हुआ. डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना(एनएसएस) के स्वंयसेवकों द्वारा चरणबद्ध तरीके से पूरे कैंपस के साथ-साथ आसपास के गांवों में भी स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है़ रूदिया गांव में प्रो शशांक के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया़ एनएसएस के निखिल जैन व काशिफ रसीद ने बताया कि स्वंयसेवक हर माह अलग-अलग गांवों में जाकर गंदगी साफ करने के साथ ग्रामीणों को जागरूक करेंगे.