बीएसएफ जवान को छोड़ सामान के साथ पत्नी घर से गायब

बीएसएफ जवान को छोड़ सामान के साथ पत्नी घर से गायब जवान याकूब कच्छप ने मंगलवार को सदर थाने में दर्ज करायी शिकायत पत्नी के गायब होने की जानकारी मिलने पर याकूब राजस्थान से लौटा रांची रांची: कोकर खोरहाटोली निवासी बीएसएफ के जवान याकूब कच्छप की पत्नी मेरलीन कुजूर घर का सामान लेकर गायब है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 7:57 PM

बीएसएफ जवान को छोड़ सामान के साथ पत्नी घर से गायब जवान याकूब कच्छप ने मंगलवार को सदर थाने में दर्ज करायी शिकायत पत्नी के गायब होने की जानकारी मिलने पर याकूब राजस्थान से लौटा रांची रांची: कोकर खोरहाटोली निवासी बीएसएफ के जवान याकूब कच्छप की पत्नी मेरलीन कुजूर घर का सामान लेकर गायब है. घटना को लेकर याकूब कच्छप ने मंगलवार को सदर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. वह राजस्थान में हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) के पद पर कार्यरत है. याकूब के अनुसार उसने लोहरदगा निवासी मेरलीन कुजूर से गत नौ जून को शादी की थी. शादी के बाद छुट्टी खत्म होने पर याकूब तीन जुलाई को राजस्थान चला गया. इसी बीच याकूब कच्छप को जानकारी मिली है कि उसकी पत्नी शादी में मिले सामान को हड़पने के लिए कहीं दूसरी जगह ले जाकर रखती जा रही है. 29 सितंबर को याकूब को पता चला कि उसकी पत्नी घर से गायब रह रही है. जानकारी मिलने पर वह तीन अक्तूबर को खोरहाटोली पहुंचा. उसने पत्नी से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन नहीं हो सका. याकूब को 10 अक्तूबर को उसकी पत्नी ने एसएमएस भेज कर बताया कि आपकी मां मेरे घर जा रही है सामान लेने, लेकिन वहां कुछ नहीं मिलेगा. नाटक करोगे तो कोर्ट चले जायेंगे. 11 अक्तूबर को याकूब परिजनों के साथ लोहरदगा मेरलीन कुजूर के घर गया, लेकिन वहां वह नहीं मिली. वहां पता चला कि उसकी पत्नी चान्हो में नर्स की ड्यूटी करती है. चान्हो आने पर पता चला कि उसकी पत्नी कहीं निकल चुकी है.

Next Article

Exit mobile version